Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मायावती का चौंकाने वाला खुलासा: ‘अखिलेश यादव ने फोन उठाना कर दिया था बंद’, बताया- क्यों तोड़ा सपा से गठबंधन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने बसपा नेताओं का फोन उठाना तक बंद कर दिया था, जिससे मजबूरन बसपा को सपा से गठबंधन तोड़ना पड़ा। मायावती ने यह बातें हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जारी की गई 59 पन्नों की बुकलेट में लिखी हैं। इस बुकलेट में बसपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रणनीतियों और मायावती के अहम फैसलों के पीछे की वजह समझाने की कोशिश की गई है।

- Advertisement -

अखिलेश यादव ने फोन उठाना किया बंद

मायावती ने बुकलेट में लिखा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा को 10 सीटें मिली थीं जबकि सपा को 5 सीटें। चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने न सिर्फ बसपा के नेताओं से दूरी बना ली, बल्कि उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया। मायावती के मुताबिक, पार्टी के सम्मान को बनाए रखने के लिए उन्होंने सपा से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया।

गेस्ट हाउस कांड पर मायावती ने जताया दुःख

इस बुकलेट में मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया और कहा कि बावजूद इसके उन्होंने सपा से गठबंधन किया था, क्योंकि अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए बसपा की पुरानी गलतियों को माफ करने की बात कही थी। हालांकि, अब मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को सपा के पीडीए गठबंधन से सावधान रहने की हिदायत दी है।

बसपा का फोकस: दलित-पिछड़ों के हित में जागरूकता

इस बुकलेट का उद्देश्य बसपा के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी की रणनीति से अवगत कराना और जनता में बसपा की नीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 2024 के आम चुनावों को देखते हुए, मायावती ने दलित और पिछड़ी जातियों को यह समझाने की कोशिश की है कि बसपा ही उनके असली हितों की रक्षा कर सकती है।

यह भी पढ़े: Haryana Election 2024: जुलाना में विनेश फोगाट के उतरने से मुकाबला दिलचस्प, जानें कौन-कितने पानी में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें