Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तर प्रदेश: मायावती बोलीं-‘आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार यानी आज कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली है।

- Advertisement -

बता दें, बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक पोस्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति छलकपट वाली है। मायावती ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति में कोई स्पष्टता नहीं है।

उन्होंने आगे कहा “देश में वोट की एवज ये लोग आरक्षण का समर्थन करते हैं, इसे 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने की पैरोकारी करते हैं, लेकिन विदेश में ये लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सावधान रहें।”

विधेयक को भी नहीं होने दिया पारित- बसपा सुप्रीमो

मायावती ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की केन्द्र में सरकार थी तब इन्होने मंडल आयोग की OBC आरक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट लागू नहीं की थी। उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस ने तो SC-ST के लिए पदोन्नति में आरक्षण के लिए BSP के तमाम कोशिशों के बाद संसद में लाए गए संविधान संशोधन विधेयक को भी पारित नहीं होने दिया और वह अभी तक लम्बित है।”

वहीं,मायावती ने सवाल उठाया, “आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी लोग सावधान रहें। केन्द्र में रहते तक कांग्रेस सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर इसके लिए आवाज उठाना, यह सब एक ढोंग नहीं तो और क्या है?”

दरअसल,अमेरिका में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती हमलावर हैं। उन्होंने सोमवार यानी कल भी कांग्रेस पर सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े: 32 दिनों में दूसरी बार जेलेंस्की से मिले मोदी, पुतिन से भी जल्द करेंगे मुलाकात, जानिए पीछे की वजह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें