Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जुगल किशोर बने डीआईजी फायर

उत्तर प्रदेश में एक बार प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मंगलवार देर रात शासन ने पत्र जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से 6 आईपीएस अधिकारियों को नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है। इस लिस्ट में 2 आईजी और 4 एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। आईपीएस जुगल किशोर पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर लखनऊ बनाया गया है। वहीं, आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।

- Advertisement -

 

दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया, अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा वृंदा शुक्ला को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट से चित्रकूट की एसपी बनाई गई हैं। अष्टभुजा प्रसाद सिंह को यातायात निदेशालय से एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, नगर चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार जल्द ही कुछ और आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी करेगी।

 

बता दें कि यूपी सरकार की ओर से लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इससे पहले यूपी शासन ने 16 आइपीएस अध‍िकार‍ियों का तबादला क‍िया था। आगरा, गाज‍ियाबाद और प्रयागराज को नए कमिश्नर भी म‍िले हैं। वहीं, गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें