Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी करेंगे महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय का शुभारंभ, गोरखपुर दौरा शुरू

गोरखपुर/लखनऊ 

- Advertisement -

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) गए हुए हैं। बुधवार को वे जंगल कौड़िया क्षेत्र स्तिथ महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय (Mahant Avaidyanath) का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही महाविद्यालय के परिसर में महंत अवेद्यनाथ की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

फोटो : इंटरनेट

इस कार्यक्रम में सीएम योगी (CM Yogi) के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार (Neelima Katiyar) भी मौजूद रहेंगी। महाविद्यालय के निर्माणकार्य में करीब 31 करोड़ का व्यय हुआ है। इसकी आधारशिला सीएम योगी द्वारा 21 मई 2018 को रखी गई थी। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। महंत अवेद्यनाथ सीएम योगी के गुरु थे।

इस महाविद्यालय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया है। यहां कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के अध्यन की स्वीकृति मिल चुकी है। चार सौ से अधिक विद्यार्थियों का एडमिशन भी हो चुका है। प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसके साथ यहां प्राचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में विजयादशमी तक रुकेंगे, उसके बाद वे राजधानी लखनऊ आएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें