Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Shardiya Navratri 2024 : सच्चे मन से पूजा करने से होती है सभी मुरादें पूरी

Shardiya Navratri 2024 : सच्चे मन से पूजा करने से होती है सभी मुरादें पूरी

काशी में है मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर, करती हैं हर मनोकामना पूरी - do you know about the maa brahmacharini temple varanasi - AajTak

- Advertisement -

माँ ब्रह्मचारिणी की मूर्ति के सामने माथा टेकने से , हमेसा बनी रहती हैं माँ की कृपा

Maa Brahmacharini Temple| वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर| Maa Brahmacharini Temple Ke Bare | know all about maa brahmacharini temple | HerZindagiमिलती है सुख शांती और कट जाते है सभी कष्ट

ज्योतिर्मय काशी (उत्तरप्रदेश) की श्री ब्रह्मचारिणी देवी - सनातन संस्थासुबह से ही लग जाती लाखो श्रद्धालुओं की भीड़

Jaya_Upadhyaya on X: "गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम। धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम्॥ MA BRAHMACHARINI MANDIR, VARANASI (UP ...मां दुर्गा की नवशक्ति का दूसरा स्वरूप है माँ ब्रह्मचारिणी

Maa Brahmacharini Temple| वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर| Maa Brahmacharini Temple Ke Bare | know all about maa brahmacharini temple | HerZindagiहिन्दू धर्म में नवरात्री का एक अलग ही महत्व हैं। बता दे, कि नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। और इस दिन भक्त अपने घरों में और मंदिरों में जाकर माता की आराधना करते हैं । वैसे तो नवरात्रि के पूरे नौ दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा ही रहता है। लेकिन कुछ मंदिर जो किसी विशेष देवी को समर्पित होते है उस दिन उन मंदिरों में कुछ खास ही रौनक और भक्ति देखने को मिलती है। बता दे,कि आज हम आपको मां ब्रह्मचारिणी के सबसे प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शिव की नगरी वाराणसी में स्थित हैं।

माँ ब्रह्मचारिणी मंदिर का रहस्य

Devotees flock to see Brahmacharini Devi in Varanasi, the wish of a child is fulfilled; peace and success | वाराणसी में 5 तस्वीरों में देखें नवरात्रि का उल्लास: ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन

मां ब्रह्मचारिणी मंदिर की पौराणिक कथा बेहद ही ख़ास और रोचक है। उनके बारे में कहा जाता है कि वो हिमालय पर्वत और मैना की पुत्री थी। और उन्होंने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए अभूतपूर्व तपस्या की थी। साथ ही साथ मां ब्रह्मचारिणी के बारे में यह भी कहा जाता है कि कई वर्षों तक तपस्या करने के कारण उनका शरीर क्षीण हो गया था। जिसकी वजह से ऋषि-मुनियों ने उनकी तपस्या को अद्वितीय बताया था। और उनके इस तप को आज भी सबसे कठिन तप में से एक माना जाता है । बता दे,कि एक अन्य पौराणिक कथा है कि उन्होंने वर्षों तक फल-फूल खाकर और जमीन पर रहकर घोर तपस्या की थी ।

रात के 2 बजे सी ही लग जाती है दर्शन के लिए लाइन

Navratri Special! नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, इस जगह है मां का मंदिर | Maa Brahmacharini Temple Varanasi; Know- Timings, Attractions and How to Reach - Hindi ...

काशी के गंगा किनारे बालाजी घाट पर स्थित मां ब्रह्मचारिणी दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लग जाती हैं। और खासकर नवरात्रि के दिनों में भक्त लोग 2 बजे रात से ही दर्शन के लिए प्रसाद लेकर लाइन में लग जाते हैं। बता दे,कि नवरात्रि के दिनों में यहां कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। कहा जाता है कि काशी में रामलीला का भी आयोजन होता है। साथ ही साथ इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की पूजा करते हैं तो उनकी मुरादें पूरी होती हैं ।

ये भी पढें : महिला टी 20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका को रौंद भारतीय टीम ने दोनों वॉर्मअप मैच जीते

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें