Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महिला टी 20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका को रौंद भारतीय टीम ने दोनों वॉर्मअप मैच जीते

पुरुषों के टी 20 वर्ल्ड कप के बाद अब बारी है महिलाओं की। पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता है और इस बार भारतीय महिला टीम से भी उम्मीद यही है। फिलहाल भारतीय महिला टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीत लिए हैं। दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 28 रनों से रौंद दिया। भारतीय महिला टीम ने आज तक महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है। साल 2020 के फाइनल में टीम ने जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था।

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वॉर्मअप  मैच में भारतीय टीम ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। मैच में टीम इंडिया को बेशक जीत मिली, लेकिन बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसे लेकर टीम प्रबंधन जरूर रणनीति  बनाने में जुटा होगा।

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। शेफाली वर्मा तो अपना खाता तक भी नहीं खोल पाई थी। इसके अलावा अनुभवी ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 22 गेंद में सिर्फ 21 रन बना पाईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हरमनप्रीत कौर सिर्फ 10 रन ही बना पाई।

मिडिल ऑर्डर ने मोर्चा संभाला

टॉप ऑर्डर के फेल होने पर जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । जेमिमा रोड्रिगेज ने 26 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 25 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा 29 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रही। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदा प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।

आशा शोभना का शानदार प्रदर्शन

टॉप ऑर्डर की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुल 9 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा आशा शोभना ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को हार के लिए मजबूर किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें