Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तराखंड के सीएम धामी ने किए रामलाल के दर्शन, महंत नृत्य गोपाल दास से भी करी भेंट

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तराखंड (Uttrakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) इस समय श्री रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) आए हुए हैं। शनिवार को अयोध्या पहुंचते ही सर्वप्रथम उन्होंने रामलला के दर्शन किए। जहां उन्होंने कहा कि राजनीति कभी भी धर्म से अलग नहीं रही है। राजनीति और धर्म हमेशा एक दूसरे के पूरक रहे हैं। हमने जो सपना बचपन में देखा था, वो अब सच होने वाला है। मैं स्वयं किसान परिवार से हूं। देश के प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाएं हो या किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इन सब योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। पार्टी ने मुझे उत्तराखंड की कमान सौंपी है और मैं वहां की जनता के लिए निरंतर कार्य कर रहा हूँ। यह मेरा कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है, मैं श्री राम के दर्शन करने हेतु अयोध्या आया हूँ।

फोटो : इंटरनेट

इसके बाद सीएम धामी (CM Dhami) ने रविवार सुबह मणिराम दास (Maniram Das) की छावनी पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली व उनका हालचाल पूछा और पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत ने उनको रामनामा अंगवस्त्र भेंट कर उनको आशीर्वाद दिया। बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhumi Tirth Kshetra Trust) के अध्यक्ष हैं।

इसके बाद सीएम धामी ने मणिराम दास की छावनी के वारिस महंत कमलनयन दास (Mahant Kamal Nayan Das) से भी मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh), केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज (Rajendra Singh Pankaj) और प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा (Sharad Sharma) भी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें