Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Baba Siddique News: BJP नेता की सलमान खानन को नसीहत, बिश्नोई समाज से जल्द मांग लें माफी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। गैंग ने खुलेआम सलमान और उनके चाहनेवालों को धमकी दी है। इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। इस बीच सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -

 

बीजेपी नेता ने कहा, ‘बिश्नोई समाज काले हिरण को अपना आराध्य मानता है। वे उसकी पूजा करते हैं। आपने उसका शिकार कर दिया, जिस कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द उनसे माफी मांगनी चाहिए।’

 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि जो भी सलमान खान का साथ देगा, वो अपना हिसाब किताब कर ले। इस पोस्ट को सलमान खान और उनके करीबी लोगों के लिए धमकी के रूप में देखा जा रहा है। पोस्ट सामने आने के बाद सलमान खान और उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।

 

इस बीच बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगने के लिए कहा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,” काला हिरण को बिश्नोई समाज देवता मानता है। उसकी पूजा करता है और आपने उसका शिकार किया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं। बिश्नोई समाज का सम्मान करते हुए सलमान ख़ान को अपनी गलती की माफ़ी मांग लेनी चाहिए।”

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग करता रहा है माफी की मांग

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग काफी दिनों से यह मांग करता रहा है कि सलमान ख़ान पूरे बिश्नोई समाज से माफी मांगे। गैंग ने कहा था कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर हम उन्हें माफ कर देंगे। लेकिन सलमान खान ने अब तक इस समाज से इस मामले में माफी नहीं मागी है।

 

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद आमिर-रजनीकांत एक साथ इस फिल्म में 

 

जानिए क्या है पूरा मामला ?

 

1998 में सलमान ख़ान ने अपनी फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण के शिकार के मामले में ऐक्टर को 12 अक्टूबर 1998 में पहली बार 5 दिन के लिए गिरफ़्तार किया गया था। पहले गिरफ़्तारी के बाद ऐक्टर को 17 अक्टूबर 1998 रिहा कर दिया गया था। इसके बाद 5 अप्रैल 2018 को सलमान ख़ान को दोषी करार देते हुए 5 साल कि सज़ा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद 7 अप्रैल को उन्हें 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। इसी मामले में बिश्नोई समाज उनसे माफी की मांग करता आया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें