Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही रिया चक्रवर्ती लगातार चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। अब बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अपील रद्द कर दी है।

- Advertisement -

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), स्टेट ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को एक बड़ी राहत दी है। बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे।

 

इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। हालांकि, बाद में यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 2020 में ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ जारी सीबीआई का लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। इसके बाद सीबीआई ने सर्कुलर लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

 

फिल्मों और टेलीविजन में किया था दमदार अभिनय

सुशांत ने टेलीविजन में अपना करियर ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे शो से शुरू किया और एकता कपूर के ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की। बाद में उन्होंने फिल्म की ओर रुख किया और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी।

 

जब सुशांत संग घूमने गईं थीं रिया

बता दें, मौत से पहले सुशांत और रिया ने एक विदेशी ट्रिप भी की थी. इसकी तस्वीरें सुशांत-रिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. वहीं, रिया आज भी सुशांत के बर्थ और डेथ एनिवर्सरी पर अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दूसरी तरफ सुशांत सिंह की बहनें अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए आज भी केस लड़ रही हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें