Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चोरी की रकम से बनवाई करोड़ों की सड़क, बीवी को चाहता था चुनाव लड़वाना

लखनऊ : कविनगर के कारोबारी कपिल गर्ग के घर तीन सितम्बर को हुई डेढ़ करोड़ की चोरी का मामला सामने आया था। इस चोरी के मास्टरमाइंड इरफान उर्फ उजाले के कारनामे देख कर पुलिसवाले भी अचरज में पड़ गए थे। इस शख्स ने चुनाव में खड़ी अपनी पत्नी को जिताने के लिए चोरी की रकम से 1.5 करोड़ से ज्यादा खर्च कर सात गांवों में सड़कें बनवा दीं। इरफान की पत्नी बिहार के सीतामढ़ी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। यह शख्स इतना शातिर है कि इसने कई हाईप्रोफाइल लोगों के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

- Advertisement -

डेढ़ करोड़ की इस चोरी के जुर्म में उसकी पत्नी और प्रेमिका सहित गिरोह के 11 सदस्यों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। इरफ़ान इन सभी की जमानत कराने के लिए आया था। पुलिस ने उसे आरडीसी से ही पकड़ लिया। बता दें कि जमानत मिलने के बाद इरफ़ान की पत्नी चुनाव मैदान में उतरी। सोमवार को मतदान होना है।

पत्नी से ज़्यादा प्रेमिकाओं पर करता था खर्च

बता दें कि इरफान की चार प्रेमिकाएं भी हैं। वह अपनी पत्नी से ज़्यादा इन पर ही खर्च करता है। जब भी कभी कोई मोटा माल हाथ लगता था तो वह सबसे पहले अपनी किसी प्रेमिका के पास ही जाता था। इसकी प्रेमिकाएं अलीगढ़, आगरा, मुंबई और सवाई माधोपुर की हैं। इरफ़ान चोरी की रकम से इन्हें महंगे- महंगे तोहफे दिया करता था। ये सभी उसे पुलिस से छिपने में मदद करती थीं। इसी जुर्म में इन्हें भी आरोपी माना जा रहा है।

एक करोड़ की कार से जाता था चोरी करने

इरफान बिलकुल भी पढ़ा-लिखा नहीं है। उसे सिर्फ हस्ताक्षर करना ही आता है। 11 साल पहले उसने पहली चोरी की थी। जिसके बारे में उसने पुलिस को बताया कि बहन की शादी के लिए पैसों का इंतज़ाम नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से उसे चोरी करनी पड़ी, जिसमें उसके हाथ मोती रकम लग गई। इसके बाद उसने धीरे-धीरे चोरों का गिरोह बना लिया। चोरी की ही रकम से उसने एक-एक करोड़ कीमत की दो कारें खरीदीं। इन्हीं कारों से वह चोरी करने के लिए जाया करता था। बता दें कि इरफ़ान ने अब तक कोई भी चोरी 20 लाख से कम की नहीं की है।

12 राज्यों में 40 से ज्यादा वारदात

इरफ़ान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अब तक 40 से भी ज्यादा बार चोरी कर चुका है। चोरी की इन वारदातों में उसने 20 करोड़ से भी ज्यादा की रकम चोरी कर चुका है। उसने यूपी, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और गोवा सहित 12 राज्यों में चोरी की है।

जज के घर की थी 65 लाख की चोरी

पुलिस ने बताया कि इरफान ने नोटबंदी से पहले दिल्ली में एक जज के घर 65 लाख रुपये की चोरी की थी। उसने पुलिस को बताया कि जब वह चोरी करने के लिए घर में घुसा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें उसे नोटों की गड्डियां मिलीं। उसने दो बैग में नोट भरे, लेकिन एक ही उठा पाया। चोरी के बाद पैसे गिने तो 65 लाख रुपये निकले। जज ने केस दर्ज नहीं कराया तो वह बच गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें