Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा के बाद अब क्या होगा आगे ? जानें फिजिकल टेस्ट की डिटेल्स

UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि भर्ती 60,244 पदों के लिए की जानी है।

- Advertisement -

महिलाओं के लिए आरक्षित हैं 20% सीटें

इस भर्ती में कुल 60,244 पदों में से 12,049 सीटें यानी 20% महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। शेष 48,195 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
– फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
– पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
– महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
– फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT): उम्मीदवारों की ऊंचाई और छाती का माप किया जाएगा।

यह चरण क्यों महत्वपूर्ण है?

फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा, यानी इसमें पास होने वाले उम्मीदवार ही मेरिट लिस्ट में जगह बना पाएंगे। इसके बाद अंतिम चरण में उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक थी, जिसमें करीब 32 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार अपना रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें