Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देशभर में आज मनाया जा रहा है दिवाली का त्योहार, जानिए पूजा की पूरी विधि और शुभ मुहूर्त

लखनऊ : दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इसे लोग बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। आज के दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती और महाकाली की पूजा की जाती ही। दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को ही मनाया जाता है। दिवाली पूजन प्रदोष काल में किया जाता है। आज दिवाली पूजन के लिए क्या सही मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र हैं जानिए इस रिपोर्ट में।

- Advertisement -

दिवाली पूजा की विधि

  • दिवाली पर लक्ष्मी पूजा से पहले पूरे घर की साफ-सफाई कर लें। घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और उस पर लाल कपड़ा बिछाकर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें।
  • चौकी के पास जल से भरा एक कलश रख दें।
  • माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा पर तिलक लगाएं।
  • इसके बाद उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
  • दीपक जलाकर उनपर जल, मौली,गुड़, हल्दी, चावल, फल, अबीर-गुलाल आदि चढ़ाएं।
  • इसके बाद देवी सरस्वती, मां काली, श्री हरि और कुबेर देव की विधि विधान से पूजा करें।
  • अंत में माता लक्ष्मी की आरती जरूर करें
  • फिर उन्हें मिठाई का भोग लगाएं।
  • प्रसाद घर-परिवार के सभी सदस्यों में बांट दें।

पूजा मुहूर्त

दिवाली पर सही मुहूर्त पर पूजा करने से सभी देवता गण प्रसन्न हो जाती हैं और आपके जीवन को खुशियों से भर देते हैं।

लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – 06:09 PM से 08:04 PM
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त – 11:39 PM से 12:31 AM, नवम्बर 05

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का महत्व

दिवाली वाले दिन शाम या रात के समय पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास की अमावस्या की रात को देवी लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और प्रत्येक घर में अपना आशीर्वाद देती हैं। वहीं इस दौरान जो घर साफ-सुथरा और प्रकाशवान होता है वहां देवी लक्ष्मी ठहर जाती हैं। यही वजह है कि दिवाली से पहले लोग घरों की साफ-सफाई का काम शुरू कर देते हैं। जिससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं और उनके ऊपर साल भर धन, सुख और समृद्धि की वर्षा होती रहे। बता दें कि दिवाली वाले दिन कुबेर महाराज की भी पूजा की जाती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें