Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज से निभाएं जाएंगे राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के रस्मों-रिवाज, जल्द बजेगी शहनाई

मुंबई/लखनऊ : बॉलीवुड (bollywood) फिल्म स्टार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रह चुकी पत्रलेखा (Patralekha) दोनों ही अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में चल रहें हैं। राजकुमार और पत्रलेखा दोनों शादी (Rajkumar Rao and Patralekha Wedding) के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों आज यानि 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक अपनी शादी के फंक्शन में बिजी रहेंगे।

- Advertisement -

राजकुमार और पत्रलेखा की सीक्रेट वेडिंग वेन्यू (Secret Wedding Venue) भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों अपनी शादी के लिए चंडीगढ़ (Chandigarh) जा चुके हैं और इनका वेडिंग वेन्यू भी चंडीगढ़ ही होगा। हालांकि राजकुमार और पत्रलेखा ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की है। फिल्म ‘स्त्री’ में काम कर चुके एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा इसी महीने यानी नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि इस खूबसूरत कपल का विवाह जयपुर में होगा।

एक्टर के एक करीबी ने जानकरी देते हुए बताया कि “राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी शादी एक इंटीमेट सेरेमनी से करने वाले हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से केवल कुछ ही चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है। कहा जा रहा है कि पत्रलेखा का परिवार शिलांग से पहले ही आ चुका है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों की शादी के फंक्शन 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक चलेंगे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ये कपल मुंबई में एक इंटीमेट वेडिंग रिसेप्शन भी करेगा। कोरोना संक्रमण के चलते यह कपल अपनी शादी साधारण तरीके से रचा रहा है।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें