Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भाजपा ने तोडा मिल्कीपुर में रिकॉर्ड

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधान सभा का उपचुनाव हो रहा है | मिल्कीपुर का मतलब है अयोध्या जिले में चुनाव इस चुनाव में सत्ता में काबिज भाजापा हो या फिर विपक्ष में समाजवादी पार्टी दोनों के लिए ये चुनाव नाक की लड़ाई है जिस में अगर भाजपा ये चुनाव जीतेगी तो इसे भागवान राम ,सनातन और सुशासन की जीत के रूप में बतायेगीं |
साथ ही योगी का जहां कद बढ़ेगा वही भाजपा नैतिक रूप से सपा मुखिया अखिलेश यादव के पीडीए वाले नरेटिव की पूरी तरह से हवा निकाल देगी | मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियो की फ़ौज उतर दी है वही खुद भी मिल्कीपुर विधान सभा का दौरा लोकसभा चुनाव के बाद कई बार कर चुके है |

- Advertisement -

मिल्कीपुर के चुनाव को जीतने के लिए योगी ने विकास परि योजनाओ की झड़ी लगा दी | योगी के लिए मिल्कीपुर चुनाव जीतना सरल नहीं है क्यों कि मिल्कीपुर के उप चुनाव में भाजपा का ट्रक रिकॉर्ड बहुत ख़राब रहा है ,इस चुनाव को लेकर अब तक मिल्कीपुर में पहले 2 उपचुनाव हो चुके है जिस में 1998 और 2004 के उपचुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी | वर्ष 1998 के उपचुनाव में प्रदेश में सरकार भाजपा की थी वही 2004 के उप चुनाव में सरकार सपा की थी दोनों ही चुनाव में सपा ने धमाके दार जीत दर्ज की |

अभी तक के उपचुनाव मिल्कीपुर विधान सभा में समाजवादी पार्टी का पलड़ाभारी रहा है इस लिए ये कहा जा सकता है योगी जी के लिए मिल्कीपुर का चुनाव
कठिन परीक्षा है | लेकिन पिछले उपचुनाव जो महाराष्ट्र चुनाव के साथ हुए उस में योगी जी ने कुंदरकी और कटेहरी विधान सभा को क्रमश;31 और 33 साल बाद जीत दर्ज कर सपा सहित राजनैतिक पंडितो को भी चौका दिया था ,माना जा रहा है कि योगी ऐसा ही कुछ अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा के चुनाव में
करना चाहते है |
मिल्कीपुर में योगी का साथ संघ और विश्व हिन्दू परिषद् भी जोर शोर से दे रहा है विश्व हिन्दू परिषद् अवध प्रान्त के संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह एक महीने से मिल्कीपुर विधान सभा में डेरा डाले है | देखना ये होगा मिल्कीपुर विधान सभा के चुनाव परिणाम 8 फरवरी को किस के पक्ष में आएंगे,पीडीए या हिंदुत्व की पक्षधर भाजपा के ,परिणाम कुछ भी हो चुनाव दिलचस्प है ,बीजेपी पिछले चुनाव 2022 में 12500 मतों से हार गई थी तब वर्तमान सांसद फैज़ाबाद अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ को हराया था | इस बार सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है |

योगी के व्यापक चक्रव्यूह रचना के बाद भी अगर भाजपा चुनाव नहीं जीती तो विपक्ष एक बार फिर पीडीए का नारा जोर शोर से प्रचारित करेगा ,शायद यही कारण है योगी सहित पूरा संघ परिवार इस चुनाव में कूद पड़ा है |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें