Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

माँ अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा का एटा वासियों ने किया भव्य स्वागत, दर्शनों को उमड़ी भीड़

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी

- Advertisement -

एटा : एटा (Etah) जनपद की सीमा में माता अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा के आगमन पर भाजपाईयों व एटा की जनता ने भव्य स्वागत किया। आज शाम श्री अन्नपूर्णा माता की प्राचीन मूर्ति को लेकर उनकी भव्य झांकी कासगंज (Kasganj) से एटा पहुंची। शोभायात्रा का कासगंज से एटा आते समय मारहरा मिरहची, पाठक होटल चौराहे पर स्थित माँ दुर्गा माता मन्दिर सहित कई स्थानों पर भक्त जनों ने पुष्प बर्षा कर भव्य स्वागत किया। वहीं जिले के डीएम अंकित अग्रवाल (DM Ankit Agarwal) और एसएसपी उदयशंकर सिंह (SSP Udayshankar Singh) ने पुष्प चढ़ाकर पूजा करते हुए रथ में सवार हुए। आपको बता दें कि 108 वर्ष पूर्व चोरी हुई दुर्लभ मूर्ति कनाडा (Canada) से आई वापस 17 जनपदों से गुजर कर वाराणसी (Varanasi) पहुंचेगी। शोभायात्रा में एटा की जनता सहित भाजपाइयों की रही भारी भीड़।

माँ अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा का एटा वासियों ने किया भव्य स्वागत

शोभायात्रा के साथ एटा जनपद के चारों विधायक विपिन वर्मा डेविड (Vipin Verma David), वीरेन्द्र लोधी (Virendra Lodhi), सत्यपाल राठौर (Satyapal Rathore), संजीव दिवाकर (Sanjeev Diwakar) भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के पदाधिकारी समेत भारी संख्या में एटा की जनता व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल मौजूद था। शोभायात्रा के संयोजक योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) व प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) के नेतृत्व में शोभायात्रा एटा पहुंची। एटा नगर में प्रवेश पर शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रशासन व भाजपाइयों की रही जमकर भीड़, शोभायात्रा के संयोजक योगेश त्रिपाठी व प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में शोभायात्रा एटा पहुंची। एटा नगर में प्रवेश पर शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

माँ अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा का एटा वासियों ने किया भव्य स्वागत

आपको बताते चलें कि मां अन्नपूर्णा की यह मूर्ती 108 वर्ष पूर्व वाराणसी से चोरी हुई थी। यह मूर्ति 18वीं सदी की बताई जाती है। चोरी हुई दूर्लभ मूर्ति कनाडा से लाई गयी है। यह शोभायात्रा 17 जनपदों से गुजर कर वाराणसी (Varanasi) पहुंचेगी। यह शोभायात्रा दिल्ली (Delhi), गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar), बुलंदशहर (Bulandshahr), अलीगढ़ (Aligarh), हाथरस (Hathras), कासगंज (Kasganj), एटा (Etah), मैनपुरी (Mainpuri), कन्नौज (Kannauj), कानपुर (Kanpur), उन्नाव (Unnav),लखनऊ (Lucknow), बाराबंकी (Barabanki), अयोध्या (Ayodhya), सुल्तानपुर (Sultanpur), प्रतापगढ (Pratapgarh), जौनपुर (Jaunpur) होते हुये 14 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें