Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मैनपुरी : संदिग्ध परिस्थितियों में रोजगार सेवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ/मैनपुरी

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के कुरावली (Kuravali) थाना क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय रोजगार सेवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बीती रात को युवक अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद अगली सुबह उसका शव गांव की नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। युवक के गोली लगने के निशान के साथ उसका पूरा शरीर खून से सना हुआ था, जैसे उसके ऊपर ब्लेड से तीव्र प्रहार किया गया हो। इसके साथ ही उसका एक पैर शीशम के पेड़ से रस्सी से बंदा मिला। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने शव की शिनाख्त की और बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फोटो : मृतक रोजगार सेवक विजय बाबू

बता दें, कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरसिंहपुर (Birsinghpur) के निवासी विजय बाबू (Vijay Babu) ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर तैनात था। जो बीती शाम सात बजे के आसपास अपने परिवारिक भाई के साथ खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए गया था, लेकिन कुछ समय बाद विजय वहां से गायब हो गया। परिवार के युवक ने पूरी बात मृतक के पिता को बताई, जिसके बाद उसको काफी तलाश किया गया। किन्तु उसका कहीं अता-पता नहीं चला और बुधवार सुबह नहर के किनारे रक्तरंजित अवस्था में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब शव को देखा तो वहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तो वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। वहीं इस मामले पर पुलिस प्रथम दृष्टि में युवक की मौत का कारण आत्महत्या बता रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है और जांच कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]