Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी का वक्फ बोर्ड पर हमला, ‘जगह-जगह अतिक्रमण, अब और बर्दाश्त नहीं’

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर कड़ा प्रहार करते हुए उस पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया है। गुरुवार को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कई स्थानों पर वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “आप यहां निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जा देख रहे हैं। शहर में जगह-जगह वक्फ के नाम पर अतिक्रमण किया गया है, यहां तक कि कुंभ की भूमि पर भी दावा किया गया था। हमने पूछा था- क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?”

- Advertisement -

‘सरकार ने अतिक्रमण हटाया, माफियाओं को भगाया’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार के तहत कई अतिक्रमण हटाए गए और भू-माफियाओं को उत्तर प्रदेश से बाहर खदेड़ा गया। उन्होंने कहा, “निषाद राज से जुड़ी पवित्र भूमि समेत कई स्थानों पर वक्फ बोर्ड के नाम पर अवैध कब्जे थे, लेकिन हमारी सरकार ने इन पर कार्रवाई की।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर रोक लगाने के लिए विधायी कार्रवाई की है। योगी ने कहा, “हम पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के अनियमित दावों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।”

वक्फ संशोधन विधेयक पर जोर

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और अब इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “राज्य अब किसी भी अवैध दावे को बर्दाश्त नहीं करेगा। राष्ट्रहित पहले है, जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे अपना रास्ता खुद खोज लेंगे।”

महाकुंभ से जुड़ी पहचान को बचाने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ देश-प्रदेश की पहचान है और इसे मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ 2025 हमारे लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। जो लोग प्रयागराज की पौराणिक पहचान को छिपाना चाहते थे, वे अपनी राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसा कर रहे थे। लेकिन अब प्रयागराज को उसकी सही पहचान मिल चुकी है।”

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद और कई विधायक भी मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश में वक्फ संपत्तियों को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें