Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

21 साल पुराना विवाद खत्म, सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी ने बैठक कर लिया फैसला

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तराखंड (Uttrakhand) के सीएम (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके पांच, कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

फोटो : इंटरनेट

बता दें, अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘बैठक में दोनों राज्यों के बीच 21 साल से चल रहा विवाद खत्म हो गया है। सीएम योगी ने बड़ा दिल दिखाते हुए विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी है। दोनों राज्य बड़े भाई-छोटे भाई जैसे हैं। इस निर्णय से दोनों ही राज्यों के लोगों को उनका हक मिलेगा।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘5700 हेक्टेयर भूमि पर संयुक्त सर्वे होगा। जो जमीन उत्तर प्रदेश के काम की है, वो यूपी को मिल जाएगी और शेष उत्तराखंड को मिल जाएगी। यूपी सरकार बनवास-किच्छा बैराज का पुननिर्माण कराएगी। हरिद्वार का होटल उत्तराखंड को मिल जाएगा। किच्छा में बस स्टॉप की जमीन उत्तराखंड को मिल जाएगी।’

सीएम धामी (CM Dhami) ने आगे कहा कि ‘यूपी सरकार ने वाटर स्पोर्ट को भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। जबकि कुछ मुद्दों के निपटारे के लिए 15 दिन का समय मांगा गया है। साथ ही यूपी सरकार उत्तराखंड कोर्ट में चल रहे मुकदमें वापस लेगी।’ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 दिन बाद सभी परिसंपत्तियों के विवाद हल हो जाएंगे।

सीएम धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘दोनों राज्यों के बीच छोटे-बड़े भाई के संबंध हैं। मेरा यूपी से पुराना रिश्ता है। मेरे सभी शैक्षणिक दस्तावेज यूपी के हैं। योगी जी ने दिल खोलकर हमारी बातों को माना। हमारा मकसद सभी का सम्मान और सभी का विकास है।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें