Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर फ्रॉड के ज़िम्मेदार अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट : संजय शर्मा

- Advertisement -

मैनपुरी : मैनपुरी (Mainpuri) पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है। यहाँ पुलिस ने साइबर फ्रॉड (cyber fraud) करने वाले 2 आरोपियों को 107 एटीएम और भारी संख्या में फ्रॉड किये गए रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मैनपुरी (SP Mainpuri) ने अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर इस पूरे खुलासे की जानकारी दी है।

मैनपुरी में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। शिकायतकर्ता अनुरोध वर्मा (Anurodh Verma) ने भी अपने 63,570 रुपए का फ़्रॉड करने की शिकायत की थी। तो वहीं दूसरी शिकायत सचिन कुमार (Sachin Kumar) ने 45000 के फ़्रॉड करने की शिकायत की थी। वहीं अजीत यादव (Ajit Yadav) ने 25 हजार रुपए निकालने की शिकायत की। इसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेम कुमार राठौर (Prem Kumar Rathore) और विमलेश (Vimlesh) पुत्र लल्लू राम (Lallu Ram) को कोतवाली क्षेत्र के जेल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 107 एटीएम, 1लाख 14 हजार रुपये नकद, 3 एलईडी टीवी, दो तमंचा, दो कारतूस और एक पल्सर बाइक के अलावा 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police Mainpuri) मैनपुरी अशोक कुमार रॉय (Ashok Kumar Roy) ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर पूरी घटना के खुलासे की जानकारी दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें