Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सोनभद्र: अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी, गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क

लखनऊ/सोनभद्र

- Advertisement -

रिपोर्ट : मनोज सिंह राणा

योगी सरकार में लगातार अपराधियों को या तो उत्तर प्रदेश छोड़कर जाना पड़ा या उनका एनकाउंटर हो गया है और या तो वो जेल में है। इसी तरह सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद में लगातार अपराधियो पर नकेल लगाने के लिए पुलिस द्वारा माफिया एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा 18 नवंबर 2021 को जनपद के कुल पांच गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट (Gangster Act) की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए कुल एक करोड़ 86 लाख 22 हज़ार रुपए की चल- अचल संपत्ति को ज़ब्त किया गया है।

फोटो : इंटरनेट

वहीं पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Amrendra Prasad Singh) ने बताया कि अपराधियो पर नकेल लगाने के लिए पुलिस द्वारा माफिया एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा 18 नवंबर 2021 को जनपद के कुल पांच गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए कुल एक करोड़ 86 लाख 22 हज़ार रुपए की चल- अचल संपत्ति को ज़ब्त किया गया है। अपराधी संजय सिंह परिहार पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी वार्ड नं0-17 घोरावल रोड ,राबर्ट्सगंज कोतवाली इनकी कुल एक करोड़ 15 लाख 84 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई है।

फोटो : पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह

साथ ही दूसरे अपराधी धर्मराज मौर्या पुत्र भइया लाल निवासी अतरौली, थाना घोरावल की 68 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई है। तीसरे अपराधी रविन्द्र कुमार भारती उर्फ चिन्टू पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद भारती निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा की कुछ संपत्ति 24 लाख रुपये की जब्त की गई है। इसी तरह अपराधी नागेन्द्र गुप्ता पुत्र सुदर्शन गुप्ता निवासी पश्चिम परासी, थाना अनपरा 70 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई है। वहीं पांचवे अपराधी अचॉद गोविन्द पुत्र दीनानाथ यादव निवाली चितकुरिया चकिया, पोस्ट बेलाघाट बलुआ, थाना आरा बिहार 45 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई। सभी अपराधी वर्तमान समय में न्यायिक हिरासत में जिला कारगार में है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें