Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चुनावी वादों को प्रलोभन बताते हुए मायावती ने साधा भाजपा, सपा व कांग्रेस पर निशाना

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां अपना-अपना दम खम झोकने में लगी हुई हैं। सभी दल अपने चुनावी वादों से जनता के मन में घर करना चाहते हैं और सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की नेशनल प्रेसिडेंट मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार सुबह चुनावी वादों को प्रलोभन बताते हुए भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर दो लगातार ट्वीट (Tweet) करते हुए अपनी बात साझा की।

माया के ट्वीट

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है। अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है। जनता इनसे सतर्क रहे।’

फोटो : ट्विटर

बता दें आगे उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘अर्थात् भाजपा व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं, वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 % टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है, वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नहीं किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें