Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सावधान : दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर, युवक से ठगे हजारों रुपये

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आशियाना (Aashiyana) सेक्टर- के (Sector K) निवासी भास्कर बनर्जी (Bhaskar Banerjee) को कुछ ठगों ने नौकरी दिलवाने के नाम पर हजारों की चपत लगा दी। भास्कर अपने लिए ऑनलाइन जॉब्स सर्च कर रहे थे। जहाँ उन्हें एआई फ्यूजन कम्पनी (AI Fusion Company) की वेबसाइट मिली और उसने दिए गए नंबर पर नौकरी के सिलसिले में संपर्क किया। फोन पर उसकी बात कंपनी के एचआर मैनेजर (HR Manager) दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) से हुई। भास्कर के अनुसार, दिनेश से बात होने के बाद उसको कंपनी की तरफ से एक ईमेल (E-Mail) मिली, जिसमें उसका ऑफर लेटर (Offer Letter) संलग्न था। साथ ही कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक हेल्थ कार्ड (Health Card) बनवाने के लिए 37 हजार रुपये जमा कराने की बात कही गई थी। दिनेश के अलावा मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), संदीप कुमार (Sandeep Kumar) व नन्द किशोर (Nand Kishor) भी कंपनी के वर्कर बन उसको व्हाटसएप पर मैसेज भेजा करते थे।

फोटो : इंटरनेट

बता दें कई दिन बातचीत होने के बाद भास्कर को कुछ भरोसा हुआ और उसने बताए गए बैंक खाते में रुपये जमा करवा दिए थे। इसके बाद भास्कर ने दुबई की एक कंपनी में नौकरी लगने की बात जब अपने एक दोस्त को बताई, तो उसने कंपनी का नाम पूछा। कंपनी का नाम सुनते ही उसके दोस्त को ठगी का पता लग गया और उसने इस बात की जानकारी भास्कर को दी। साथ ही कंपनी की तरफ से दिनेश व उसके अन्य साथी लगातार भास्कर से पैसों की डिमांड कर रहे थे, जिस कारण उसको ठगों के चंगुल में फंसने का पूर्ण अंदेशा हो गया था। इसके बाद पीड़ित युवक ने ठगों के खिलाफ आशियान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें