Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीनियर टीवी जर्नलिस्‍ट विनोद दुआ का निधन, दिल्ली में आज होगा अंतिम संस्कार

लखनऊ/दिल्ली

- Advertisement -

टीवी जगत के जाने-माने चेहरे और वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्‍ट (TV Journalist) विनोद दुआ (Vinod Dua) का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया है। दूरदर्शन (Doordarshan) और एनडीटीवी (NDTV) जैसे नामी चैनलों में दुआ ने अपना योगदान दिया था। उनके शो ‘ज़ायका इंडिया का’ (Zaayka India Ka) ने उनको अलग पहचान दी और पूरे देश के घर-घर तक वे पहुंच गए थे। उनकी बेटी एक्टर व कॉमेडियन मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए, इस बात की जानकारी दी। आज यानी रविवार को विनोद दुआ का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CXD4ZXLp5pd/

बता दें इसी साल अप्रैल में विनोद दुआ और उनकी पत्नी डॉ पद्मावती को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसमें उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी और विनोद की हालत तब से ही ज़्यादा ठीक नहीं रहती थी। उनको कई बार अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा। लेकिन हालत में कोई विशेष सुधार ना हो पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

वहीं उनकी बेटी मशहूर कॉमेडियन व अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है। वह हमेशा बेपहरवाह, निडर और असाधारण रहे। उनकी जिंदगी अनूठी रही। रेफ्यूजी कॉलोनी से लेकर दिल्‍ली तक उन्‍होंने 42 साल के दौरान पत्रकारिता के उच्‍चतम पैमानों को छुआ। हमेशा सच के साथ रहे। वह अब मॉम और अपनी पत्‍नी चिन्‍ना के पास पहुंच गए हैं। स्‍वर्ग में भी शायद वे एक साथ गाते, खाना बनाते, यात्रा करते हुए एक-दूसरे का साहारा बनें।’

बता दें कि रविवार को विनोद दुआ का अंतिम संस्‍कार 12 बजे लोधी क्रेमोटोरियम, दिल्ली में किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें