Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

6 दिसंबर : श्रीकृष्ण नगरी में भारी पुलिस फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस व खुफिया एजेंसियों की नजर

लखनऊ/मथुरा

- Advertisement -

रिपोर्ट : बदल शर्मा

‘बाबरी ढांचा विध्वंस’ की बरसी यानी 6 दिसंबर की संवेदनशीलता तथा शाही ईदगाह मस्जिद में हिंदूवादी संगठनों के जलाभिषेक के आह्वान के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है l यहां श्रीकृष्ण नगरी में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है l

उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद व हिंदूवादी संगठन 6 दिसंबर को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाते आए है l वही बाबरी ढांचा विध्वंस के 29 साल बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक तथा पदयात्रा निकालने का आह्वान किया था,इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर आ गया l जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बेहद चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली का मुजायरा पेश करते हुए स्थिति को तत्काल अपने कंट्रोल में ले लिया तथा जलाभिषेक व पदयात्रा का आह्वान करने वाले हिंदूवादी संगठनों पर दबाव बनाकर आह्वान को वापस करवा दिया,इधर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई l इसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को जुमे की नमाज भी बेहद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पुलिस प्रशासन की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से मथुरा में शांति व्यवस्था कायम है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया हैl

यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

शहर को चार सुपर जोन, चार जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है, साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं l डीजीपी मुकुल गोयल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की है l जिले के अधिकारियों से लेकर लखनऊ एवं आगरा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तक पैनी नजर बनाए हुए हैं l

यह होगा पुलिस बल तैनात

8 एडिशनल एसपी,16 डिप्टी एसपी,50 इंस्पेक्टर,230 सब इंस्पेक्टर,1300 हैंड कांस्टेबल और कांस्टेबल,3 महिला इंस्पेक्टर,15 महिला सब इंस्पेक्टर,80 महिला कांस्टेबल,2 ट्रेफिक इंस्पेक्टर,5 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर,80 ट्रैफिक कांस्टेबल,24 एलआईयू कर्मी,5 कंपनी सीआरपीएफ, 5 कंपनी पीएसी,2 कंपनी पैरामिलिट्री,18 स्थानों पर बैरियर तथा 145 पॉइंट पर तैनात होगा पुलिस बम निरोधक दस्ता और फायर बिग्रेड की टीम l

खुफिया एजेंसियां और ड्रोन कैमरे भी रख रहे हैं नजर

श्रीकृष्ण नगरी की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं एजेंसियों द्वारा खुफिया तरीके से संदिग्ध लगने वाली वस्तु एवं व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है वही ड्रोन कैमरे भी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए हुए हैं l

यातायात व्यवस्था में किया गया है बदलाव

यातायात पुलिस ने 5 से 7 दिसंबर की शाम तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान तथा शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आसपास के मार्गों को प्रतिबंधित कर, शहर की यातायात व्यवस्था मे बदलाव किया है l नई यातायात व्यवस्था के तहत गोविंद नगर गेट से जन्म भूमि की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी, डीग गेट से जन्म स्थान के सामने की सड़क पोतरा कुंड तक, पोतरा कुंड महाविद्या कॉलोनी, पोतरा कुंड रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा जगन्नाथपुरी पोतरा कुंड के सामने जगन्नाथपुरी की ओर से पोतरा कुंड की दूसरी साइड से किसी भी प्रकार के वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है l भूतेश्वर तिराहे से आगे कोई भी वाहन डीग गेट श्री कृष्ण जन्म स्थान की ओर नहीं आएगा गणेशरा कट जन्मभूमि लिंक रोड से कोई भी वाहन किसी भी दशा में पोतरा कुंड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा l

यह मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

धौली प्याऊ तिराहा से स्टेट बैंक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया व भारी वाहन,टैक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे ,कृष्णा पूरी तिराहा सदर बाजार,गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी,वृंदावन /मसानी से मथुरा शहर तथा गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर आने वाले सभी छोटे बड़े एवं भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

इन मार्गों का किया गया है रूट डायवर्ट

जिन वाहनों को गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाना है वह वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे जाएंगे इसी प्रकार जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा को आना है वह वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से आ सकेंगे l

आपको बताते चले कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है हर संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग की जा रही है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे वहां लगवा दिए गए हैं साथ ही मोबाइल पार्टियां भी कैमरा के साथ निगाह बनाए हुए हैं जिससे किसी भी संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति का फोटो खींचा जा सके l अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें