Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Balrampur : सरयू नहर प्रोजेक्ट के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी देंगे सौगात

लखनऊ/बलरामपुर

- Advertisement -

रिपोर्ट : योगेंद्र त्रिपाठी

तकरीबन 50 साल से लंबित सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के लिए देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बलरामपुर (Balrampur) आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpai) की कर्मभूमि कहे जाने वाले बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9802 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सरयू (Saryu) नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस बाबत जिला प्रशासन सहित सिंचाई विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह (Dr Mahendra Singh), राज्यमंत्री पलटूराम (Palturam), राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग बलदेव सिंह (Baldev Singh), भाजपा जिला संगठन, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित तमाम अमला प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है।

बता दें कि 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलरामपुर जिले के हंसुआडोल में तकरीबन 50 वर्षों से बनाई जा रही सरयू नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के लिए आ रहे हैं। यहां पर वह 9802 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस सिंचाई नहर परियोजना के जरिए 14 लाख से अधिक हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जबकि 9 जिलों से गुजरने वाली इस नहर परियोजना के जरिए 25 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। पीएम मोदी को सुनने के लिए तकरीबन दो लाख की संख्या में लोग आ रहे हैं। सभा स्थल पर पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।

जबकि तकरीबन 6000 स्क्वायर मीटर में कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा है। जहां पर 64 बॉक्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें 40,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। जबकि आने वाले अन्य लोगों के लिए खड़े होने व स्क्रीन लगवा कर उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। अगर अधिकारियों की माने तो पूरा कार्यक्रम स्थल 30 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है। हंसुआडोल में जब पीएम मोदी बटन दबाएंगे तो श्रावस्ती में स्थित बैराज खुल जाएगा, जिससे नहर में पानी का संचालन शुरू हो जाएगा। हम आपको बताते चलें बलरामपुर में पंडित अटल बिहारी वाजपेई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो यहां आ रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]