Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Balrampur : 11 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री, चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर

लखनऊ/बलरामपुर

- Advertisement -

रिपोर्ट : योगेंद्र त्रिपाठी

11 दिसंबर को बलरामपुर (Balrampur) जिले में देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आ रहे हैं। इस दौरान वह तकरीबन 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 9802 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस बाबत पूरा सरकारी अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। जल शक्ति मंत्री सहित तीन राज्य स्तरीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम नेता व आला-अधिकारी जिले में कैंप कर रहे हैं।

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के बाबत डीआईजी (DIG) उपेंद्र कुमार अग्रवाल (Upendra Kumar Agrawal) व मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव (SVS Rangarao) ने कई बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। इस बाबत पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस, एलआईयू व अन्य सुरक्षा यूनिट की तैनाती यहां पर की जा रही है।

वहीं डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह पुलिस अधीक्षक, 14 अपर पुलिस अधीक्षक, 44 पुलिस उपाधीक्षक, 117 पुलिस निरीक्षक, 510 उपनिरीक्षक, 40 महिला उपनिरीक्षक, 1948 आरक्षी, 302 महिला मुख्य आरक्षी, दस यातायात निरीक्षक, 26 उप निरीक्षक यातायात, 173 यातायात आरक्षी तैनात किए गए हैं।

इसके साथ ही सादे कपड़ों में दस निरीक्षक, 69 उप निरीक्षक, तीन महिला उप निरीक्षक, 216 मुख्य आरक्षी, 87 महिला आरक्षी, एक निरीक्षक रेडियो, 36 उपनिरीक्षक रेडियो पीएससी की छह कंपनियां, अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां, एक टीम एटीएस कमांडो, एक टीम एंटी ड्रोन, एक स्नाइपर टीम, तैनात की जा रही है। साथ ही एलआईयू की यूनिट कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगी। कार्यक्रम के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सुरक्षा के लिए जानी जाने वाली एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) भी यहां पर कैंप करना शुरू कर देगी और कार्यक्रम स्थल को अपने कमांड में ले लेगी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसलिए जिला प्रशासन, मंडल, जोन व प्रदेश के स्तर आला अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। अपने मातहतों को निर्देशित कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न हो। बताया जाता है कि कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इस वजह से तमाम सड़क मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें