Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारती सिंह ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज़, जल्द बनेंगी मां, ​ऐसे किया खुलासा

मुंबई/लखनऊ : भारती सिंह (Bharti Singh) को हिंदुस्तान (Hindustan) के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियंस में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2017 में लेखक हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) के साथ शादी की थी। आज दोनों ही टीवी जगत के सबसे क्यूट कपल्स (cute couples) में से एक हैं। दोनों जब साथ में होते हैं, तो हर महफ़िल में चार चांद लगा देते हैं। कई बार शूट के दौरान उनसे माता-पिता बनने के बारे में भी पूछा जाता रहा है। कई बार दोनों के माता-पिता बनने की खबरें सामने आई हैं, लेकिन दोनों ने इनसे इंकार किया। लेकिन अब अपनी अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खुशी खुद भारती ने अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

- Advertisement -

भारती सिंह अपने फैंस को हैरान करने के साथ-साथ हसाने का भी कोई मौका नहीं गंवाती हैं। इसी के चलते भारती ने अपने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो (video) शेयर करते हुए अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज (surprise) दिया है। साथ ही अपनी खुशी भी साझा की है। इस वीडियो में भारती बाथरूम में बैठीं हुई नजर आ रही हैं। और उनके हाथ में प्रेग्नेंसी किट है। वीडियो में भारती पहले तो काफी परेशान होती हैं, लेकिन जैसे ही वो उस किट की तरफ देखती हैं तो वो काफी खुश और भावुक हो जाती हैं। उन्होंने इस वीडियो बताया कि वो पिछले 6 महीने से इस पल को कैप्चर करना चाहती थीं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब जाकर उनकी जिंदगी में ये पल आया है।

फैंस और सितारों ने दी बधाई

भारती ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है। जिसे अब तक दो लाख 53 हज़ार से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 15 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। फैंस लगातार कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो का एक प्रोमो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जिसको कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज।’ भारती के इस पोस्ट पर सितारों से लेकर उनके फैंस तक सभी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें