Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तमिनाडु की पटाखा यूनिट में धमाका: 8 की मौत कई घायल !

तमिलनाडु: एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए तेज़ धमाके से 8 लोगों की जान चली गयी। इस हादसे में कई लोगों के घायल हो गये है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह धमाका इतना तेज़ था की इस से फैक्ट्री का एक हिस्सा ढह गया। साथ ही तेज़ धमाके में पास का एक होटल भी ढह गया। इसकी चपेट में आये आस-पास के कुछ घर भी आंशिक रूप से छतिग्रस्त हो गये। होटल और घरों में कई लोगों के फसे होने की संभावना जतायी जा रही है।

- Advertisement -

यह धमाका कृष्णागिरी जिले में शनिवार को एक पटाखा बनाने वाली पटाखा यूनिट में हुआ। इसमें तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गयी। जिले के पझायापेट्टई में सुबह 10 बजे के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार दो महिलाएं पटाखा बनाने वाले बारूद को उठाकर ले जा रही थी कि तभी धमाका हो गया।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यूनिट में करीब 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से कई घायल हुए हैं और कई का अभी भी कोई पता नहीं चला है। धमाके से लगी आग ने आस-पास के घर और बिल्डिंग्स को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में तीन घरों को नुकसान पहुंचा है और एक होटल की दीवार ढह गयी। पुलिस, फायर ब्रिगेट और बचावकर्मी की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर में भी एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें