Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत की नाज़ ‘हरनाज़’ : Harnaaz Kaur Sandhu बनीं Miss Universe, 21 साल बाद दोहराया इतिहास !

लखनऊ : भारत (India) की हरनाज़ कौर सिंधु (Harnaaz Kaur Sindhu) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम कर लिया है। देश के लिए यह एक बड़ी कामियाबी है। एक ऐतिहासिक लम्हा है। क्योंकि भारत को इस कामयाबी को दोहराने के लिए 21 साल का इंतजार करना पड़ा। 21 साल पहले लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भारत की झोली में यह खिताब डाला था। 21 साल की हरनाज़ कौर ने अपनी इस जीत से सभी भारतवासियों को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया है।

- Advertisement -

मूल रूप से पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ (Chandigarh) की रहने वालीं हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। हरनाज ने पराग्वे (Paraguay) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की प्रतियोगियों को हराकार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको (Mexico) की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) ने की। इस साल मिस यूनिवर्स का कंपीटीशन इजरायल (Israel) में आयोजित किया गया था। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतते ही हरनाज़ के चंडीगढ़ स्थित घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों का तांता लगने लगा।

बता दें कि मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करने वालीं हरनाज़ संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। और सिर्फ हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि अपने नाम का परचम भी लहराया है। साल 2017 में हरनाज़ मिस चंडीगढ़ रह चुकी हैं। इसके एक साल बाद हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी अपने नाम किया था। इन दो प्रतिष्ठित खिताबों को अपने नाम करने के बाद हरनाज़ ने मिस इंडिया पंजाब (Miss India Punjab) 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक पहुंचीं। फिर साल 2021 में उन्होंने मिस दीवा 2021 (Miss Diva 2021) का खिताब अपने नाम किया।

हरनाज कौर संधू फिटनेस और योग की भी शौक़ीन हैं। हरनाज़ नेचर लवर भी हैं। ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण को लेकर उनके विचार सुनकर ही मिस डीवा पेजेंट में जज पैनल उनसे इम्प्रेस हुए थे। गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में हरनाज़ ने अपनी खूबसूरती से सभी का दिल लूटा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें