Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Varanasi : पीएम मोदी ने किया विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, बोले- ‘काशी तो अविनाशी है, यहाँ डमरु वाले की सरकार’

लखनऊ/वाराणसी

- Advertisement -

श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। महादेव की नगरी में पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि काशी आकर मैं अभिभूत हूं।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पूर्वाह्न लगभग साढ़े दस बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से पहुचे। हवाई अड्डे पर मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की।

इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार पहुंचे और वहां विधि विधान से दर्शन पूजन कर प्रतीक रूप से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की अनुमति लेकर काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए। राजघाट से वह क्रूज से चलकर इस समय ललिताघाट पहुंच चुके हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी लगातार बने हुए हैं।

ललिता घाट पर प्रधानमंत्री ने गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य देवता को जल अर्पण किया। इसी घाट से जल लेकर थोड़ी देर बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथधाम में प्रवेश करेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन व धाम का लोकार्पण करने के बाद मंदिर में निर्मित भवनों को देखेंगे।

पूरे देश से पहुंचा साधू संत समाज

इस दौरान श्री श्री रविशंकर, तिष्पीगठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज से, विजयेंद्र सरस्वती महाराज कांची से, मणिरामदास महाराज अयोध्या से, स्वामी विवेकानंद महाराज मेरठ, आचार्य अवधेशानंद महाराज हरियाणा, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट, स्वामी वासुदेवाचार्य अयोध्या, स्वामी वियोगानंद महाराज गुजरात, स्वामी रामेश्वरदास ऋषिकेश आदि की खास मौजूदगी है।

लाइव अपडेट्स :

  • घाट से गंगा जल लेकर पीएम मोदी श्री काशी व‍िश्‍वनाथ धाम पहुंच गए हैं, यहां वे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
  • विश्‍वनाथधाम में मंत्रोच्‍चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें :

  • आप यहाँ जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे.
  • आपको यहाँ अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा.
  • कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं.
  • कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं.
  • इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे हैं.
  • पहले यहाँ जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है.
  • अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं.
  • यानि पहले माँ गंगा का दर्शन-स्नान, और वहाँ से सीधे विश्वनाथ धाम.
  • काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है।
  • काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है।
  • जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?
  • काशी शब्दों का विषय नहीं है, संवेदनाओं की सृष्टि है.
  • काशी वो है- जहां जागृति ही जीवन है.
  • काशी वो है- जहां मृत्यु भी मंगल है.
  • काशी वो है- जहां सत्य ही संस्कार है.
  • काशी वो है- जहां प्रेम ही परंपरा है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें