Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

PM Kashi Visit : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से जुड़े ये दो फैक्ट्स उड़ा देंगे आपके होश, पीएम मोदी भी करते हैं पालन !

काशी/लखनऊ : आज यानी कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Shrikashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करने के लिए महादेव की नगरी काशी (Kashi) पहुंचे। जहाँ उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। काशी की गलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल (security protocol) की परवाह न करते हुए जनता का भाव पूर्ण अभिवादन भी स्वीकार किया।

- Advertisement -

पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की अपनी ख़ुशी

काशी पहुँचते ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी भी व्यक्त की। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव (Kotwal Baba Kalbhairav) के दरबार पहुंचे और वहां विधि विधान से दर्शन पूजन किया। फिर काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने ललिता घाट पर गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ दिया। फिर यहां से जल लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर अपने कदम बढ़ा दिए। रास्ते भर में डमरुओं के निनाद, मंगलाचरण और वैदिक वादन के पाठ से उनका स्वागत किया गया।

कशी में पीएम मोदी

मोदी ने श्रमिकों संग खिंचाई तस्वीर !

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पीएम मोदी ने श्रमिकों पर पुष्पाभिषेक कर उन्हें सम्मानित किया। फिर पीएम मोदी की सरलता और सहजता का उद्धारण पूरे देश ने देखा, जब उन्होंने श्रमिकों के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई।

मोदी ने श्रमिकों संग खिंचाई तस्वीर

फिर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का उद्धारण देने के लिए रुद्राक्ष का पेड़ भी लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया और फिर वहां मौजूद सभा को संबोधित किया।

कौन हैं कोतवाल बाबा कालभैरव, पीएम मोदी भी लेते हैं जिनकी अनुमति ?

अभी अभी हमने बात की थी कोतवाल बाबा कालभैरव की। कौन हैं ये कोतवाल जिनकी अनुमति के बिना पीएम मोदी भी नहीं करते हैं कोई भी काम। आइए जानते हैं। दरअसल, सालों से यह मान्यता है कि काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर कोई भी शुभ काम करना चाहिए। इससे उस काम में कोई भी विघ्न या बाधा नहीं आती है। बड़े-बड़े अफसर भी बाबा कालभैरव के चरणों में अपना शीश झुकाते हैं। यही वजह थी कि पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले बाबा की अनुमति मांगी।

कोतवाल बाबा कालभैरव

इस धाम के पीछे है एक महिला का हाथ

अब इस मंदिर से जुड़ा दूसरा फैक्ट आपको बताते हैं। जिस श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की आज हम बात कर रहे हैं। और हर भारत वासी (Indian) के मन में जीवन में एक बार यहां के दर्शन करना एक सपना रहता है। इसके अस्तित्व को बनाए रखने में एक महिला का अहम योगदान है। रानी अहिल्याबाई, ये नाम तो अपने सुना ही होगा। इस मंदिर को शायद हम देख भी न पाते अगर इसके पीछे रानी अहिल्याबाई (Queen Ahilyabai) का हाथ न होता।

रानी अहिल्याबाई

3 साल में बनवाया श्रीकाशी विश्वनाथ धाम

रानी अहिल्याबाई इंदौर (Indore) के एक राजपरिवार से आती हैं। उन्होंने ही इंदौर में असली इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) खड़ा किया था। अनेकों तालाब, सड़कें, कुएं, विश्राम गृह, घाट और मंदिरों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण रानी अहिल्याबाई द्वारा ही करवाया गया था। इंदौर का राजपरिवार पहले से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का प्रयास कर रहा था और इसी दौरान जब अहिल्याबाई रानी बनी, तो उन्हें भी काशी विश्वनाथ के जर्जर होने और गर्भ गृह के नष्ट होने की सूचना मिली। साल था 1777 और दिन था शिवरात्रि का, जब रानी अहिल्या बाई होल्कर ने ना केवल विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाने का प्रण लिया बल्कि अगले 3 साल में मंदिर को बनवा भी दिया।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम

रानी ने इस विरासत को ऐसे सहेजा और संभाला

चूंकि रानी ने शिवरात्रि से इसका संकल्प किया इसलिए शिवरात्रि पर ही इस मंदिर को खोला गया। रानी ने शास्त्र सम्मत तरीके से शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई। एकादश रूद्र के प्रतीक स्वरुप 11 शास्त्रीय आचार्यों द्वारा गर्भ गृह में प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा की गई। आज से पहले जो काशी विश्वनाथ का स्वरूप था, वो रानी अहिल्याबाई की ही देन था। करीब 250 साल पहले रानी अहिल्याबाई ने इस अद्भुत धार्मिक विरासत को हमारे लिए सहेजा और सम्हाला था। जिसके लिए पूरा भारत वर्ष उन्हें नमन करता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें