Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सपा-प्रसपा में हुआ गठबंधन, चाचा शिवपाल व अखिलेश साथ लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही प्रदेश की राजनीति हर रोज एक नया मोड़ लेते दिख रही है। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार शाम को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से उनके आवास पर मुलाकात की। इनदोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। जिसके बाद अखिलेश और शिवपाल दोनों ने ही अपने-अपने ट्विटर एकाउंट्स से ट्वीट साझा कर इसकी जानकारी दी। साथ ही लिखा कि गठबंधन पर बातचीत हुई। इससे यह साफ हो गया है कि सपा और प्रसपा के बीच गढ़बंधन हो गया है।

आपको बता दें कि इन दोनों पार्टियों के बीच गढ़बंधन को लेकर कई बार संकेत मिल रहे थे। दो दिन पूर्व जब चाचा शिवपाल लखनऊ (Lucknow) पहुंचे, तब यह मीटिंग तय हुई। अखिलेश दोपहर बाद लखनऊ स्थित शिवपाल के आवास पर मिलने के लिए पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश के साथ सपा का कोई नेता साथ नहीं था, जिससे यह साफ होता है कि मीटिंग को प्राइवेट रखा गया। चाचा और भतीजा ने अर्से बाद हुई इस मुलाकात में एक दूसरे के प्रति गिले शिकवे दूर करने अलावा आगामी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भी विचार विमर्श किया।

वहीं अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें