Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बच्चे खाएं खिचड़ी-तहड़ी, शिक्षक उड़ाएं मालपुआ! प्राथमिक विद्यालयों का हाल जानकर रह जाएंगे हैरान

लखनऊ/सीतापुर

- Advertisement -

बी.आर.सी ( Block Resource Cordinator) गोंदलामऊ (Gondlamu) में चल रहे शारदा नोडल शिक्षक प्रशिक्षण (Sharda Nodal Teacher Training) में विकास क्षेत्र कई स्कूलों से रसोइयों को बुलवाकर शिक्षकों के लिए लंच तैयार करवाया जा रहा है। ऐसे में वो बच्चे जिनके लिए रसोईयों की तैनाती की गई है, वो खिचड़ी खाने को मजबूर हैं और साहब बीआरसी (BRC) में बैठकर मालपुआ उड़ा रहे हैं। मामला प्राथमिक विद्यालय (Primary School) सन्दना (Sandana) सम्मलित का है, जहां बच्चे खिचड़ी खाने को मजबूर है। क्योंकि विद्यालय में तैनात छह रसोइयों में से चार को तो बीआरसी परिसर में चल रहे शारदा नोडल प्रशिक्षण में शिक्षकों के लिए लंच तैयार करने व बंटवाने के लिए लगा रखा है। जबकि शिक्षकों के लंच के लिए रजिस्टर्ड फर्मों से लंच आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए थी।

बता दें कि आरोप है कि खंड शिक्षाधिकारी की खाऊ की नीति के चलते ये सब हो रहा है। बच्चों के मध्यान्ह भोजन योजना (MDM) का मीनू भी बिगड़ गया। एमडीएम समन्यवक (MDM Coordinator) ब्रजमोहन सिंह (Brij Mohan Singh) का कहना की विद्यालय से रसोइयों को बुलवाकर उनसे शिक्षकों के लिए लंच तैयार करवाना गलत है। यदि ऐसा है तो उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय सन्दना के शिक्षामित्र रामसेवक पाल (Ram Sewak Pal) ने बताया कि प्रधान द्वारा एमडीएम की व्यवस्था की जाती है। आज भी प्रधान ने सब्जी व रोटी के लिए ही प्रबन्ध किया था। रसोइयों की कमी के चलते 118 बच्चों के लिए रोटी बनवाना असम्भव है। इस लिए खिचड़ी पका दी गई। जब इस संबंध में खण्ड शिक्षाधिकारी (Block Education Officer) से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो फ़ोन नहीं उठा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें