Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Balrampur : सपा ने किया सत्ता में वापसी का निश्चय,’भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ’ के लगाए नारे

बलरामपुर/लखनऊ : यूपी (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) में समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा “भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ” रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के सुगानगर में किया गया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव (Dr. SP Yadav) ने शिरकत की। तुलसीपुर विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी (Dr. Bhanu Tripathi) ने पूर्व मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

पूर्व मंत्री एसपी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि “भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ” यह हमारी परिवर्तन रैली लगातार चल रही है। जिसका आयोजन आज सुगानगर में किया गया था। पूर्व मंत्री ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने के फैसले पर बोलते हुए कहा कि योगी-मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं। चुनाव बेहद करीब है। कहीं नाम बदल रहे हैं, कहीं उम्र बदल रहे हैं। उनके इन फैसलों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि आने वाले 2 महीनों में सपा की सरकार बनने वाली है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश द्वारा एक साथ चुनाव लड़ने पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा पहले से बहुत मजबूत थी। अब और मजबूत हो गयी है। पहले जमानत जब्त हो रही थी, अब पूरी तरीके से भाजपा का सफाया हो जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें