Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Shahjahanpur: पीएम मोदी का विरोधियों को जवाब, बोले- “यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी”

लखनऊ/शाहजहांपुर

- Advertisement -

देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को जिला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम शाहजहांपुर रोजा रेलवे ग्राउंड (Roza Railway Ground) पर आयोजित किया गया था। एक्सप्रेस-वे को 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। यह 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा। कार्यक्रम से विपक्षी दलों पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले शाम होते ही सड़कों पर कट्टे लहराए जाते थे, पर अब मुख्यमंत्री (Chief Minister) माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले प्रदेश में चाहे व्यापारी हो या आम जन, बाहर निकलता था तो उसको डर लगता था। जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया जाता था। कब कहां दंगा हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। परन्तु जब से योगी सरकार सत्ता में आई है, तब से ही सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है, “यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी”।

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ दल ऐसे हैं, जिन्हें देश के विकास और विरासत दोनों से दिक्कतें हैं। ऐसे लोगों को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण से, वाराणसी (Varanasi) में बाबा काशी विश्वनाथ (Baba Kashi Vishwanath) का धाम बनने से और पूज्य नदियों की सफाई से भी दिक्कत है। यही लोग हमारे देश के होनहार वैज्ञानिकों की कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) पर सवाल खड़े करते हैं। हमारी बहादुर सेना पर सवाल उठाते हैं। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है तो क्या परिणाम आते हैं ये यूपी ने बीते कुछ सालों में अनुभव किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें