Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sitapur : 200 साल पुराने प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दर-दर भटक रहा पुजारी

लखनऊ/सीतापुर

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद सीतापुर (Sitapur) के विकास खण्ड हरगांव (Hargaon) क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में दो सौ साल पुराने मन्दिर के रंग रोगन, रखरखाव व सुंदरीकरण के लिए मंदिर का पुजारी (Priest) दर-दर भटक रहा है। लेकिन रामराज्य की इस सरकार में प्राचीन मंदिर (Ancient Temple) के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत सलारपुर में लगभग 200 वर्ष से भी अधिक पुराना मंदिर अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। इस प्राचीन मंदिर के रख-रखाव के लिए मन्दिर के पुजारी सुनीत कुमार शुक्ल (Sunil Kumar Shukla) ने ग्राम प्रधान से कई बार रंगाई पुताई व रखरखाव के लिए गुहार लगाई।

बता दें कि मंदिर के पुजारी ने मंदिर के रखरखाव के लिए हिंदू संगठनों, तहसील प्रशासन सहित जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक उस 200 साल पुराने प्राचीन मंदिर के रख-रखाव हेतु अभी तक न तो हिंदुत्ववादी – भारतीय जनता पार्टी (BJP), विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित किसी हिंदू संगठन जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन आगे नहीं आया है। इन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते प्राचीन मंदिर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

वहीं मंदिर के पुजारी सुनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि आश जगी थी कि हिंदुत्ववादी सरकार जो अयोध्या (Ayodhya), काशी (Kashi), मथुरा (Mathura) में भव्य मंदिरों का निर्माण करा रही है तो शायद 200 साल पुराने इस प्राचीन मंदिर का भी कायाकल्प हो जाएगा। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते मन्दिर का काया कल्प हो पाना नजर नहीं आ रहा है। मन्दिर के रखरखाव के लिए तहसील दिवस पर जाकर मंदिर के पुजारी ने एक प्रार्थना पत्र देकर मंदिर को सुंदर, स्वच्छ व पूरी तरीके से सही करने की मांग उपजिलाधिकारी (Deputy Collector) लहरपुर से की है। मंदिर के सुंदरीकरण के लिए पुजारी सुनील कुमार शुक्ला ने कई दहलीजो पर जा चुके हैं, लेकिन किसी स्तर से समस्या का समाधान नहीं किया गया। अब मंदिर के पुजारी सुनीत कुमार शुक्ल सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित प्रशासनिक अधिकारियों तत्काल ध्यान देकर 200 वर्षों से अधिक पुराने मन्दिर का जीर्णोद्धार करने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें