Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ/सीतापुर

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद सीतापुर (Sitapur) में पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह (RP Singh) द्वारा अपराध नियंत्रण एवम् अवैध शस्त्रों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिये गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित (Dr Rajiv Dixit) के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त, राम खेलावन विश्वकर्मा (Ram Khelawan Vishwakarma) पुत्र स्व० अशर्फीलाल निवासी सरैया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा, भगवती रैदास (Bhagwati Raidas) पुत्र स्व० सुकई निवासी भगवानपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम भगौतीपुर थाना कोतवाली देहात स्थित सरकारी नलकूप के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि जिनके कब्जे से मौके से कुल चार अदद निर्मित अवैध शस्त्र, पांच अद्धनिर्मित अवैध शस्त्र, कुल दो अदद कारतूस एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनमें अभियुक्त रामखेलावन उपरोक्त पूर्व में अवैध में शस्त्र निर्माण / विक्रय एवम् हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में लिप्त रहा है तथा अभियुक्त भगवती उपरोक्त के विरुद्ध भी थाना रामपुरमथुरा पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं।

वहीं अभियुक्तगण अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय का कार्य करते हैं। अभियुक्तो द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें