Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राजधानी को बड़ा खतरा, बन सकती है हॉटस्पॉट, पांच में से एक मरीज ओमिक्रॉन संक्रमित

दिल्ली/लखनऊ : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) ने दुनिया भर में सभी की चिंता को बढ़ा दिया है। भारत (India) सरकार लगातार इससे लड़ने के प्रयासों में लगी हुई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमीक्रॉन को लेकर बैठक भी करने वाले हैं। इन सब के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) का कहना है कि इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर परीक्षण करने वाले प्रत्येक पांच यात्रियों में से एक यात्री ओमीक्रॉन संक्रमित पाया जा रहा है।

- Advertisement -

बता दें कि दिल्ली में दो दिसंबर को तंजानिया से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया था। तभी पहला मामला भी सामने आया था। पिछले 20 दिनों में यह संख्या बढ़कर 57 हो गई है। पिछले 24 घंटों में तीन नए मामले सामने आए हैं। यह मामले डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक हैं।

ओमीक्रॉन को लेकर पहले ऐसे तथ्य सामने आए थे कि यह सिर्फ यात्रियों तक ही सीमित है। लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमीक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना का यह वेरिएंट समुदाय में भी फैल सकता है। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों में कई का कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है।

कुल मामलों में से 27 फीसदी मामले दिल्ली में

देश में रिपोर्ट किए गए कुल 213 मामलों में से लगभग 27 फीसदी मामले दिल्ली में हैं। दिल्ली के बाद सभी महानगरों में मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहाँ ओमीक्रॉन के वर्तमान समय 30 मामले हैं। बता दें कि दिल्ली और मुंबई दोनों देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे हैं। जहां रोजाना सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय यात्री आते और जाते हैं। यही कारण है कि दोनों शहरों में मामलों की संख्या अधिक है। और हर गुज़रते दिन के साथ संख्या बढ़ती जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें