Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद सीतापुर (Sitapur) में घटित हो रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना अटरिया (Ataria) पर पंजीकृत अभियोगों के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

फोटो : इंटरनेट

बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) दक्षिणी एन. पी. सिंह (NP Singh) के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम के विरूद्ध चालाए जा रहे अभियान के तहत गठित स्वाट व सर्विलांस/साइबर तथा थाना अटरिया की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों के कब्जे से 120 अदद कूटरचित आधार कार्ड (Aadhar Card), 100 अदद कूट रचित पैन कार्ड (PAN Card), 1650 अदद फर्जी आईडी से जारी सिम कार्ड (Sim Card), दो अदद जमीन की रजिस्ट्री, दो अधद लैपटाप (Laptop), एक अदद डेक्सटाप (Computer), तीन अदद प्रिन्टर (Printer), 44 अदद डेबिड कार्ड (Debit Card), तीन अदद क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एक अदद मोटरसाइकिल (Motorcycle), एक अदद जियो फाइवर (Jio Fiber), एक अदद कार्ड स्कीमर, तीन अदद पेनड्राइब (Pendrive), दस अदद बिल, 25 अदद मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें