Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सपा विधायक ने भाजपा नेता को पीटा, देवमणि द्विवेदी बोले – गाली गलौज करना सपा-बसपा में है आम बात !

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले से भाजपा (BJP) नेता जयशंकर त्रिपाठी (Jaishankar Tripathi) के साथ पूर्व सपा विधायक और उनके गुर्गों द्वारा असलहे के दम पर मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब पार्टी के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में पूर्व सपा विधायक और आठ नामजद समेत 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। वही भाजपा से मौजूदा विधायक देवमणि द्विवेदी (Devmani Dwivedi) ने इस घटना पर दुख जताते हुए सपा सरकार को निशाने पर लिया है।

- Advertisement -

दरअसल ये पूरा मामला थाना कोतवाली देहात इलाके से जुड़ा हुआ है। जहां इसी इलाके में बीती 23 दिसंबर की शाम लम्भुआ बाजार के रहने वाले भाजपा नेता जय शंकर त्रिपाठी एक बच्चे के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। आरोप है कि उसी दौरान लंभुआ विधानसभा से पूर्व सपा विधायक संतोष पांडे (Santosh Pandey) भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे और भाजपा नेता को देखा तो अभद्रता करने लगे। वही पीड़ित भाजपा नेता की माने तो संतोष पांडे के गुर्गों ने असलहे के दम पर उनके साथ मारपीट की, जिसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई और भाजपा नेता का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

वहीं इस पूरी घटना को लेकर लम्भुआ विधानसभा से मौजूदा भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी एक प्रेस वार्ता कर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सपा के लोग भौकाली तरीके से बंदूक दिखाकर उरई, जालौन, एटा के गुर्गों और बदमाशों के माध्यम से भैयक्रांत करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में भय और भौकाल की राजनीति नहीं चलेगी। यहां पर संत सनातन और सुशासन की एक परंपरा है। जो लोग अतीक अहमद (Ateek Ahmed), मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और आजम खां (Azam Khan) की नीति पर चलेंगे। उनके लिए एकमात्र इलाज बुलडोजर ही है। गाली गलौज करना इस तरह की चीजें सपा बसपा में तो आम बात है। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं चलेगा। सनातन और सुशासन के शासन में ऐसे लोग या तो प्रदेश छोड़ देंगे या फिर सलाखों के पीछे नजर आएंगे।

वहीं इस पूरे मामले पर सीओ सतीश शुक्ला (Satish Shukla) ने बताया कि जयशंकर त्रिपाठी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिसमें पूर्व सपा विधायक संतोष पांडे समेत 8 नामजद और 10 अज्ञात शामिल हैं। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें