Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जिला पंचायत सदस्य और दुकानदार के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल, राजनीतिक दल सेक रहे सियासी रोटियां

फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के कोटला का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपा की महिला जिला पंचायत सदस्य और उसके भाई द्वारा एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट को देखा जा सकता है। बता दें कि दो दिन पहले ही सपा नेता और उनके भाई ने दुकानदार के साथ मारपीट की थी। वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से दोनों पक्ष मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

बुद्धवार रात को कोटला में जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमारी (Pravesh Kumari) के भाई का एक कपडा विक्रेता से किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान महिला जिला पंचायत भी मौके पर पहुंच गईं थीं। इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान के पति मनसुख पहलवान (mansukh wrestler) और उनके साथियों पर हमला करने और गाड़ी तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष की ओर से मनसुख पहलवान ने महिला जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

यह लड़ाई अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बसपा (BSP) बनाम भाजपा (BJP) हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मनसुख पहलवान की ओर से भाजपाई एकत्रित होने लगे हैं। वहीं महिला जिला पंचायत सदस्य की ओर से सपा एमएलसी डॉ दिलीप यादव पैरवी कर रहे हैं। इस लड़ाई को जातीय रंग देकर वोट अपने नाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सपा के सभी नेता जी तोड़ मेहनत कर जिला पंचायत सदस्य की पैरवी कर रहे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें