Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mathura : पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजयुमो ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

लखनऊ/मथुरा

- Advertisement -

रिपोर्ट : बादल शर्मा

प्रदेश के जनपद मथुरा (Mathura) में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर (Bharatiya Janata Yuva Morcha Mahanagar) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालीl रैली को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ प्रदीप गोस्वामी (Pradeep Goswami) तथा राजू यादव (Raju Yadav) आदि शामिल थे l मोटरसाइकिल रैली में ऊर्जा मंत्री ने भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता कीl रैली के जनरल गंज पहुंचने पर युवा भाजपा (BJP) कार्यकर्ता लोकेश सैनी ने रैली में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

बता दें कि मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे। रैली भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी। होली गेट दरवाजा, कोतवाली रोड, जन्मभूमि, भूतेश्वर, कृष्णा नगर चौराहा, गोवर्धन चौराहा, मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से महोली रोड होते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

वहीं इस दौरान महानगर जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक (Yagyadutt Kaushik) ने कहा की कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। अटल जी की यादों को कोई भुला नहीं सकता है। उन्होंने जो कार्य अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में किए, उन्हीं की याद में यह रैली निकाली गई है। रैली में मुख्य रूप से तेजवीर सिंह, दिनेश चौधरी, अंकुर, देवा, प्रधान पीयूष शर्मा, हेमंत कौशिक ,अभय रावत, जयंत पाल, मृदुल चतुर्वेदी, प्रमेन्द्र गोस्वामी, गौरव शर्मा, प्रदीप शर्मा, लोकेश निषाद, गोविंद शर्मा, प्रदेश मंत्री पवन हिंडोल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी एडवोकेट दीपक नागर आदि लोग उपस्थित रहे l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें