Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यह विधायक चाह कर भी नही लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए नाम?

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में अब बस कुछ ही समय शेष बचा है। इसी बीच एक खबर ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। आगामी चुनावों में मौजूदा 396 विधायकों (MLA) में से 45 विधायक ऐसे हैं, जो चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, यह कह पाना बहुत मुश्किल है और उनपर शंका बनी हुई है। प्रदेश में 45 विधायक शायद इस बार चुनाव ना लड़ पाएं, इसकी वजह उनपर लगे हुए आपराधिक आरोप हैं।

बता दें कि मौजूदा 396 में से 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर शंका इसलिए है क्यूंकि इन सभी पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किए गए हैं और चुनावों में प्रत्याशियों का हिसाब-किताब रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूपी के मौजूदा 45 विधायकों पर एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में आरोप तय हो गए हैं। ऐसे मे उनके चुनाव लड़ने पर संशय पैदा हो गया है।

चुनाव आयोग करेगा फैसला

आपको बता दें कि आरपी अधिनियम RP Act 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। इन मामलों में कम से कम छह माह की सजा होने की दशा में विधायक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। परन्तु वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका निर्णय चुनाव आयोग करेगा। कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने के योग्य या अयोग्य है, इसका फैसला चुनाव आयोग ही करता है। वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 32 विधायक, सपा के पांच बसपा व अपना दल के तीन-तीन विधायक और कांग्रेस व अन्य पार्टी के एक-एक विधायक लिस्ट में शामिल हैं। इस सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रमाशंकर व मुख़्तार लिस्ट में टॉप पर

आपको बताते चलें कि एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी विधायकों के ऊपर हत्या से लेकर अटेंप्ट टू मर्डर और कई तरह के आरोप हैं। इस सूची में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमाशंकर सिंह सबसे पहले नंबर पर हैं। इसके साथ ही बसपा के विधायक और नामी बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी दूसरे स्थान पर हैं। इनपर 20 वर्षों से अधिक समय के मामले लंबित हैं।

देखिए पूरी लिस्ट :

रमा शंकर सिंह-मड़िहान- भाजपा
मुख्तार अंसारी- मऊ-बसपा
अशोक कुमार राणा-धामपुर-भाजपा
सूर्य प्रताप-पथरदेवा-भाजपा
संजीव राजा-अलीगढ़-भाजपा
कारिंदा सिंह- गोवर्धन-भाजपा
राज कुमार पाल-प्रतापगढ़-अपना दल
सुरेश्वर सिंह-महसी-भाजपा
मो रिजवान-कुंदरकी-सपा
अमर सिंह-शोहरतगढ़-अपना दल
हरिराम-दुद्धी- अपना दल
उमेश मलिक-बुढ़ाना-भाजपा
सत्यवीर त्यागी-मेरठ-किठोर
मनीष असीजा-फिरोजाबाद-भाजपा
नंद किशोर-लोनी भाजपा
देवेन्द्र सिंह-कासगंज-भाजपा
वीरेन्द्र-एटा-भाजपा
विक्रम सिंह-खतौली-भाजपा
धर्मेन्द्र कु सिंह शाक्य-शेखुपुर-भाजपा
राजेश मिश्र-बिथरी चैनपुर-भाजपा
बाबू राम-पूरनपुर-भाजपा
मनोहर लाल-मेहरौनी-भाजपा
बृजभूषण -चरखारी-भाजपा
राजकरन-नरैनी-बांदा
अभय कुमार-रानीगंज-भाजपा
राकेश कुमार-मेंहदावल-भाजपा
संजय प्रताप जायसवाल-रुधौली-भाजपा
राम चंद्र यादव-रुदौली-भाजपा
गोरखनाथ-मिल्कीपुर-भाजपा
इंद्र प्रताप-गोसाईगंज-भाजपा
अजय प्रताप-कर्नलगंज-भाजपा
श्रीराम-मोहम्मदाबाद गोहना-भाजपा
आनंद-बलिया-भाजपा
सुशील सिंह-सैयदरजा-भाजपा
रवीन्द्र जायसवाल-वाराणसी उ-भाजपा
भूपेश कुमार-राबर्ट्सगंज-भाजपा
सुरेन्द्र मैथानी-गोविंदनगर-भाजपा
असलम अली-धोलना-बसपा
मो असलम-भिनगा-बसपा
अजय कुमार लल्लू-तमकुहीगंज-कांग्रेस
विजय कुमार-ज्ञानपुर-अन्य दल
राकेश प्रताप सिंह-गौरीगंज-सपा
शैलेन्द्र यादव ललई-शाहगंज-सपा
प्रभुनाथ यादव-सकलडीहा-सपा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें