Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jharkhand : बीयर से लदा ट्रक पलटा, लोगों में मची लूटने की होड़

लखनऊ/झारखंड

- Advertisement -

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में शनिवार को बीयर (Beer) से लदा एक ट्रक (truck) पलट गया। इसकी सुचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लूटने वालों में होड़ मच गई। जिसको जितना मिला वो उतना लूटते चले गए। इस मामले पर पुलिस (police) का कहना है कि अभी उनको कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है कि ट्रक में कितनी बीयर लदी थी और कितने का नुकसान हुआ।

बता दें कि दिनांक 25 दिसंबर क्रिसमस (Christmas) की सुबह रांची के नामुकम (naamukam) थाना क्षेत्र के जोरार (Jorar) के पास बीयर से लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के कारण उसमे लोड सारा बीयर बाहर फ़ैल गई। इस बात की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली लूटने वालों में होड़ मच गई। जिसको जितना मिला उसने उतना लूटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बची हुई बीयर को सुरक्षित वापस गोदाम तक पंहुचा दिया है। वहीं नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना गॉडफादर कंपनी (godfather company) की केन बीयर को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से रांची के नामकुम स्थित महिलौंग (Mahilong) बीयर गोदाम में लाया जा रहा था, इसी बीच हादसा हो गया। फिलहाल इस बात की कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है कि ट्रक में कितनी बीयर लदी थी और कितने का नुकसान हुआ। इसका आकलन किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। उसने फोन कर इस हादसे की सूचना गोदाम संचालक को दी थी, जिसके बाद संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आनन-फानन में वह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दूसरी गाड़ी से बाकी बचे बीयर को लाद कर वहां से ले जाया गया। गोदाम संचालक ने बताया कि किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। कुछ कार्टून बीयर स्थानीय लोगों ने लूट लिया है। केन बीयर होने के कारण ज्यादातर माल सुरक्षित है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें