Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Balrampur : मामूली विवाद के चलते युवक ने मारा चाकू, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ/बलरामपुर

- Advertisement -

रिपोर्ट : योगेंद्र त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद बलरामपुर (Balrampur) में मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक के गले पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व उसके परिजनों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

बता दें कि मामला तुलसीपुर (Tulsipur) थाना क्षेत्र के हरैया चौराहे का है। यहां स्माइल (Ismail) उर्फ कालिया (Kaliya) नाम का व्यक्ति बिरयानी की दुकान करता था और उसी के ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ रमेश (Ramesh) नाम का युवक छोले भटूरे की दुकान करता था। दोनों में आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार को ग्राहकों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए। काफी देर बहस बाजी और कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और चाकूबाजी की नौबत आ गई। चाकू लगने से कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव

वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) नम्रता श्रीवास्तव (Namrata Srivastav) ने बताया है कि इस्माइल उर्फ कालिया पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उसने मामले को तूल देने के लिए खुद ही अपने गले पर वार कर लिया है। जबकि घायल युवक की मां ने बात करते हुए बताया कि दोनों के विवाद का फायदा उठाकर दुकान के बगल ही रहने वाले एक मुल्ला ने रमेश को उकसाया और उनके बेटे पर हमला करा दिया। इस हमले में बेटे की गर्दन में गंभीर चोट आई है और वह जिंदगी और मौत से लखनऊ (Lucknow) में जंग लड़ रहा है। पुलिस और घायल युवक की मां के बयानों में साफ अंतर है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें