Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ : दिनदहाड़े बीच सड़क पर पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लखनऊ (Lucknow) के विकासनगर रिंग रोड (Vikasnagar Ring Road) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर 42 वर्षीय गुलशन खातून (Gulshan Khatoon) की चाकू से गोद कर उसके पति शकील अंसारी (Shakeel Ansari) ने हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद खून से सना चाकू लेकर गुंडबा थाने (gondba thaane) पंहुचा और खुद को पुलिस के हवाले कर बोला कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) में कैद हो गई।

- Advertisement -

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला के पति शकील अंसारी बिहार (bihaar) के गोपालगंज (Gopalganj) निवासी है शकील अंसारी ने दो शादियां की थी इनकी पहली पत्नी गुलशन खातून गुंडबा में रहती थी। पति पत्नी के बीच कई साल से विवाद चल रहा था। जिसका मुकदमा बिहार के गोपालगंज में भी दर्ज है। गुलशन की शिकायत पर शकील को बिहार में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। करीब एक महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर (Inspector in-charge Vikasnagar) आनंद कुमार तिवारी (Anand Kumar Tiwari) के मुताबिक, मृतक महिला गुलशन खातून महीने भर से बहन रूबी खातून के घर खुर्रमनगर (khurramnagar) में रह रही थी। रविवार को उसका पति शकील साली के घर पहुंच गया और पत्नी को गुडंबा चलने के लिए साथ ले आया। रिंग रोड स्थित जगरानी अस्पताल (Jagrani Hospital) के सामने पहुंचने पर शकील व गुलशन के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान शकील ने चाकू निकालकर गुलशन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। चाकू पेट में लगने की वजह से गुलशन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी।

सरेआम महिला पर चाकू से हमला होते देख राहगीर मदद के लिए दौड़े। तो शकील वहां से भाग निकला। राहगीरों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई। विकासनगर पुलिस (Vikasnagar Police) भी पहुंच गई। कुछ देर बाद खून से सना चाकू लेकर शकील गुडंबा थाने पहुंचा। थाने में घुसते ही शकील ने शोर मचाते हुए कहा कि साहब मैंने पत्नी को मार दिया है। शकील को हिरासत में लेकर प्रभारी निरीक्षक गुडंबा सतीश चंद्र साहू (Satish Chandra Sahu) ने पूछताछ की। शकील ने पत्नी गुलशन की हत्या का गुनाह कुबूल किया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह (ADCP North Prachi Singh) को जानकारी दी। शकील के थाने में समर्पण की सूचना पर विकासनगर थाने की पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें