Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आजीविका मिशन की महिलाओं ने पीएम को भेजा नए साल की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

रिपोर्ट : मनोज सिंह राणा

- Advertisement -

सोनभद्र : सोनभद्र (Sonbhadra) राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की महिलाएं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को नए वर्ष में शुभकामना सन्देश पोस्टकार्ड के माध्यम से भेज कर उनको बधाई व धन्यवाद दे रही हैं। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में आजिविका मिशन की महिलाएं जहाँ घरों से निकल कर काम कर रही हैं। वहीं गृहणी महिलाएं अब 5 से 10 हजार रुपये प्रति महीने कमाकर घर में बचत भी कर रही हैं। 2014 के बाद से महिलाएं घरों से निकल कर मिशन से जुड़ी जिससे उनके जीवन में काफी बदलाव आया और वो अब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद कर रही हैं। महिलाएं केवल ओबरा बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र से तीन हजार शुभकामना सन्देश पोस्टकार्ड के मध्य से प्रधानमंत्री मोदी को भेज रही हैं।

वहीं समूह से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बने रहे। आज हम लोगो के जीवन स्तर को सुधारने में प्रधानमंत्री का बड़ा रोल रहा है। 2014 के पहले हम लोग मामूली गृहणी थे, पर आज हम लोग काम कर रहे हैं। साथ ही अपनी एक अलग पहचान बना लिए हैं। समाज में अन्य महिलाओं के जीवन को सुधारने के लिए हम लोग घर घर जाकर उनको ट्रेनिंग देकर काम करने की प्रेरणा दे रहे हैं। जिससे उनके गरीबी व घरों में कैद से मुक्ति मिल सके और ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हो सका है।

सोनभद्र के लिए यह ख़ुशी की बात है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत महिला समूहों का गठन कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने में सोनभद्र प्रदेश में नंबर वन बन गया है। वित्तीय सत्र की पहली तिमाही में लक्ष्य का सर्वाधिक 83 प्रतिशत समूहों का गठन किया गया है। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) में वर्चुअल समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने जिले की उपलब्धि को सराहा है। जिले में कुल 1390 महिला समूहों का गठन करके ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार मुहैया कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें