Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सिद्धार्थनगर : जिले में मिला पहला ओमीक्रॉन का मामला, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : दीप कुमार यादव

- Advertisement -

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। मंगलवार की शाम ओमीक्रॉन कोरोना वायरस का पहला केस जिले में सामने आया है। पीड़ित युवक अभी -अभी यूके (UK) से लौटा है। युवक के ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। पीड़ित युवक से संबंधित घरवालों की सैम्पलिंग की गई है और युवक के कांटेक्ट को फॉलो किया जा रहा है। साथ ही पूरे गांव को विशेषकर पड़ोसियों की काउंसलिंग और सर्वे कर हर तरह के एहतियात किये जा रहे हैं।

जिले में ओमीक्रॉन का पहला मरीज मिलने के बाद पीड़ित युवक के गांव पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ सौरभ चतुर्वेदी (Dr Saurabh Chaturvedi) ने बताया कि यहां यूके से 26 दिसंबर को लौटे एक युवक के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पीड़ित युवक यूके से लौटा है। इंडिया में आने के बाद एयरपोर्ट पर उसका एंटीजन और आरटी- पी सी आर कराया गया था। एंटीजिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह युवक सिद्धार्थनगर अपने घर आ गया। कल शाम में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से सिद्धार्थनगर के सीएमओ (CMO) को सूचित किया गया कि इस व्यक्ति की rt-pcr की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

यह खबर मिलने के बाद तत्काल पीड़ित युवक से संपर्क कर उसको घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उसके घर वाले और उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। डिप्टी सीएमओ (Deputy CMO) ने बताया कि इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित कर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भयभीत ना हो बल्कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें