Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोहरे से कोहराम : ट्रक-ट्रैकटर-बस में हुई जोरदार टक्कर, जानें कितने मरे, कितने हैं घायल

फ़िरोज़ाबाद : सर्दियों का मौसम अपनी चरम पर है। देश भर में हर गुज़रते दिन के साथ ठंड बढ़ती ही जा रही है। कोहरे की धुंध के चलते कुछ दूरी का भी जायज़ा ले पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। यही वजह है कि फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) जिले में ट्रक, ट्रैक्टर, रोडवेज की बस की आपस में भयंकर भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज बस (roadways bus) के चालक सहित आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। यह हादसा थाना सिरसागंज (Sirsaganj) क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुआ है। इन सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 द्वारा शिकोहाबाद(Shikohabad) के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने चालाक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चालक के परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं।

- Advertisement -

शुक्रवार सुबह सर्दी के पहले कोहरे ने तब कोहराम मचा दिया जब ट्रक, ट्रैक्टर और रोडवेज की बस आपस में भिड़ गए। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस 108 घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालाक को मृत घोषित कर दिया गया। बस चालाक अनिल गुप्ता (Anil Gupta) की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। वह सत्यनगर टूंडला (Satyanagar Tundla) का निवासी है। उसकी मौत की खबर सुन कर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

अन्य आधा दर्जन घायलों में नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) पुत्र दयादेव निवासी बजनी कौरारा सिरसागंज, परिचालक संजय (Sanjay) पुत्र राकेश निवासी नगला सिंघी, धर्मेंद्र (Dharmendra) पुत्र दयादेव जिसकी उम्र 21 साल है शामिल हैं। परिचालक के मुताबिक चालक रोडवेज में संविदाकर्मी के तौर पर तैनात था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें