Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गोरखपुर: दूसरी शादी करने को तैयार था युवक, पिता को नहीं आया रास तो बेटे को किया पुलिस के हवाले

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur District) से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को बेटे की शिकायत लेकर एक पिता भटहट चौकी (bhahat post) पहुंचा और बोला कि मेरा बेटा दूसरी शादी करने की तयारी में है। जांच के दौरान पता चला कि बेटे ने पांच साल पहले ही एक दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था।

- Advertisement -

पिता ने बताया कि शादी के बाद उन दोनों के दो बच्चे भी है लेकिन अब उनका बेटा गांव की ही एक महिला से प्रेम करने लगा है। उस महिला को मुंबई (Mumbai) भेज दिया है और अब खुद भी भागने की तैयारी में है, जिससे वह वहां जाकर उस महिला से शादी कर सके। इसके पहले ही पिता को इस बात की जानकारी हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र (Gulriha police station area) के गांव निवासी एक युवक पांच साल पहले दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह कर चुका है लेकिन अब गांव में मायके में रहने वाली एक बच्चे की मां से भी युवक का प्रेम संबंध हो गया है। युवक के पिता का आरोप है कि दूसरी महिला से प्रेम संबंध होने के बाद बेटा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। महिला से दूसरी शादी करने के लिए उसे मुंबई भेजने के बाद वह स्वयं भी जाने वाला था।

पिता ने बेटे को पुलिस के हवाले कर बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में भटहट चौकी इंचार्ज रुपेश पाल (Outpost Incharge Rupesh Pal) का कहना है कि मामले की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें